संविधान के प्रमुख श्रोत

Main source of Indian constitution in Hindi

0

नमस्कार दोस्तों , आप सभी का वेबसाइट GkOnWeb  पर स्वागत  ! 🙂

दोस्तों आप यह तो जानते ही है कि विभिन्न एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से भारतीय राजव्यवस्था Indian polity एक महत्वपूर्ण विषय हैं।  जिससे काफी संख्या में प्रश्न विगत वर्षों में पूछे जाते रहे हैं। इसीलिए आज की हमारी यह पोस्ट इसी विषय से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण topic Main source of Indian constitution in Hindi से लिया गया है जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में  बहुत काम आयेंगी ! अतः आप सभी से Request है कि आप इस पोस्ट को अपने Browser के BOOKMARK में Save कर लीजिये, और Check करते रहियेगा ! क्योकिं इस पोस्ट को समय – समय  update किया जाता रहेगा तथा नए अध्यायों को जोड़ा जायेगा।🙂 🙂

Main source of Indian constitution in Hindi संविधान के प्रमुख श्रोत

  • भारत शासन अधिनियम,1935:  संघीय तंत्र, राज्यपाल का कार्यालय, न्यायपालिका, लोक सेवा आयोग, आपात कालीन उपबंध व प्रशसनिक विवरण।
  • ब्रिटेन का संविधान : संसदीय शासन, विधि का शासन, विधायी प्रक्रिया, एकल नागरिकता, मंत्रिमंडल प्रणाली, परमाधिकार लेख, संसदीय विशेषाधिकार और द्विवसदन प्रणाली।
  • अमेरिका: मूल  अधिकार, न्यायपालिका की स्वतंत्रा, न्यायिक पुनरवलोकन, उपराष्ट्रपति का पद, उच्चतम न्यायलय की स्थापना, उच्चतम न्यायलय के न्यायाधीशों को पद से हटाया जाना तथा राष्ट्रपति पर महाभियोग।
  • आयरलैंड का संविधान: राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत, राष्ट्रपति की निर्वाचन पद्धति और राज्य सभा के लिए सदस्यों का नामांकन।
  • कनाड़ा का संविधान : संघीय व्यवस्था, अवशिष्ट शक्तियों का केंद्र में निहित होना, केंद्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति और उच्चतम का परामर्शी न्याय निर्णयन।
  • आस्ट्रेलिया का संविधान : समवर्ती सूचि, व्यापार, वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
  • जर्मनी का वाईमर संविधान : आपात काल में मूल अधिकारों का स्थगन।
  • सोवियत संघ : मूल कर्तव्य
  • फ़्रांस का संविधान : गणतंत्रात्मक, प्रस्तावना में स्वतंत्रता, समता और बंधुता के आदर्श
  • दक्षिण अफ्रीका: संविधान में संशोधन की प्रक्रिया और राज्य सभा के सदस्यों का निर्वाचन
  • जापान का संविधान : विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
error: Content is protected !!